Edited By Sunita sarangal,Updated: 20 Jul, 2025 03:27 PM

जालंधर में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प होने की सूचना मिली है।
जालंधर(माही): थाना मकसूदां के अंतर्गत आती मंड चौकी के अधीन गांव देसरपुर में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प होने की सूचना मिली है। इस झगड़े में दोनों पक्षों के नौजवान घायल हो गए। जानकारी देते हुए अशोक कुमार पुत्र बूटा सिंह निवासी गांव देसरपुर ने बताया कि शुक्रवार को जिम में उनका गांव के एक युवक के साथ झगड़ा हो गया था। शनिवार सुबह दोनों पक्षों के लोग जठेरे वाली जगह पर इकट्ठे हुए और बीते दिन हुए झगड़े के बारे में बातचीत करने लगे।
यह भी पढ़ेंः पंचतत्व में विलीन हुए एथलीट फौजा सिंह, CM मान सहित कई बड़ी हस्तियों ने दी अंतिम विदाई
पीड़ित अशोक ने बताया कि बातचीत के दौरान झगड़े ने अचानक हिंसक रूप धारण कर लिया। दूसरे पक्ष के युवक ने लोहे की रॉड से उसके होंठों पर वार किया जिससे उसका होंठ फट गया और खून बहने लगा। अशोक ने बताया कि इसी दौरान हमलावर युवक का भाई भी वहां आ गया और दोनों ने मिलकर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गहरी चोट लग गई।
यह भी पढ़ेंः कहीं आप तो नहीं करते इस Train में सफर, यात्री हो रहे वारदातों का शिकार
अशोक ने बताया कि खून से लथपथ उसे पहले पुलिस मंड चौकी ले गई, जहां उसे पहले इलाज करवाने को कहा। इसके बाद उसके परिवार के सदस्य उसे सिविल अस्पताल ले गए, जहां देर शाम तक उसका इलाज चलता रहा। इस झगड़े की वीडियो दोपहर से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ेंः काम के बहाने लड़कियों और महिलाओं को ऐसे जाल में फंसाती थी ‘आंटी’, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
वहीं दूसरी तरफ, दूसरे पक्ष का एक घायल युवक भी इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा। मंड चौकी पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है। इस दौरान जब दूसरे पक्ष से बात की गई तो उसने कहा कि अशोक कुमार की ओर से उसे गालियां दी गई थीं, जिसके कारण झगड़े का माहौल बना। उसने कहा कि धक्का-मुक्की में वह सड़क पर गिर गया और उसे चोट लग गई।
यह भी पढ़ेंः Petrol Pump मालिक को आई Whatsapp Call ने खड़े कर दिए रौंगटे, मामला उड़ा देगा होश
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here