Edited By Sunita sarangal,Updated: 20 Jul, 2025 01:33 PM

जानकारी के मुताबिक महिला आसपास के शहरों से लड़कियों और विवाहित महिलाओं को काम देने के बहाने बुलाती थी...
जलालाबाद(आदर्श, जतिंदर): जलालाबाद के ओम आश्रम रोड छोटा टिवाणा के पास स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के सामने थाना सिटी जलालाबाद की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक घर में चल रहे जिस्मफरोशी के अड्डे का शुक्रवार को भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने अड्डे की संचालिका समेत 6 अन्य महिलाओं को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ेंः Petrol Pump मालिक को आई Whatsapp Call ने खड़े कर दिए रौंगटे, मामला उड़ा देगा होश
जानकारी के अनुसार थाना सिटी जलालाबाद की पुलिस को एक खास मुखबिर ने सूचना दी थी कि जलालाबाद के ओम आश्रम रोड, छोटा टिवाणा के पास स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के सामने एक घर में एक महिला देह व्यापार का धंधा चला रही है। जानकारी के मुताबिक महिला आसपास के शहरों से लड़कियों और विवाहित महिलाओं को काम देने के बहाने बुलाती थी और फिर उनसे जबरदस्ती देह व्यापार करवाया जाता था। इससे महिलाओं का बड़े स्तर पर शोषण हो रहा था। ठोस सूचना के आधार पर थाना सदर जलालाबाद के एस.एच.ओ. अंग्रेज कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ घर में छापा मारकर देह व्यापार का अड्डा चलाने वाली महिला समेत 7 महिलाओं को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ेंः Punjab में आने वाले 72 घंटे बेहद भारी, मौसम विभाग ने जारी कर दिया यह Update
इस दौरान अड्डे पर मौजूद एक महिला ने अपनी आपबीती मीडिया से साझा करते हुए बताया कि वह काम की तलाश में गुरुहरसहाए आई हुई थी। किसी व्यक्ति ने उसे काम दिलवाने के बहाने उक्त महिला के पास छोड़ दिया। इसके बाद अड्डे की संचालिका और उसके बेटे द्वारा उसे जबरदस्ती अन्य लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता था। विरोध करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की जाती थी।
इस मामले में थाना सदर जलालाबाद के एस.एच.ओ. अंग्रेज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here