Edited By VANSH Sharma,Updated: 18 Jul, 2025 10:02 PM

पंजाब सरकार ने जेलों में बढ़ते अपराध, ड्रग्स और गैंगस्टरों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार ने जेलों में बढ़ते अपराध, ड्रग्स और गैंगस्टरों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब जेलों की सुरक्षा और निगरानी के लिए पंजाब पुलिस के 18 अनुभवी अफसरों को जेल विभाग में भेजा गया है। इन अफसरों को उनके मौजूदा पद से एक रैंक ऊपर प्रमोशन देकर जेलों में तैनात किया गया है।
क्या बदलाव हुए?
- 3 AIG रैंक के अफसर अब बने DIG (जेल)
- 5 SP रैंक के अफसर बनाए गए जेल सुपरिटेंडेंट
- 10 इंस्पेक्टर बनाए गए डिप्टी सुपरिटेंडेंट (जेल ग्रेड-2)
इन अफसरों को अलग-अलग जेलों में तैनात किया गया है ताकि वहां सख्त निगरानी रखी जा सके और अपराधियों की गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। सरकार चाहती है कि जेलों को पूरी तरह सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाया जाए। पुलिस अफसरों की नियुक्ति से जेलों में अब ज्यादा अनुशासन और सख्ती देखने को मिलेगी।
किन अफसरों को भेजा गया है?
नए DIG (जेल):
- मनमोहन कुमार (PPS)
- सतवीर सिंह (PPS)
- दलजीत सिंह (PPS)
नए जेल सुपरिटेंडेंट (SP रैंक से):
- अजय राज सिंह
- गगनेश कुमार
- प्रदीप सिंह संधू
- मुख्तियार राय
- सिमरनजीत सिंह
नए डिप्टी सुपरिटेंडेंट (इंस्पेक्टर से):
- आशा रानी
- कमलजीत सिंह
- गुरप्यार सिंह
- अमन
- रवि कुमार
- प्रीतिंदर सिंह
- गुरिंदरपाल सिंह
- सिमरनप्रीत कौर
- मंजीत कौर
- जगदेव सिंह
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here