Edited By Kamini,Updated: 02 Sep, 2025 04:54 PM

लगातार भारी बारिश के बाद लोहारा गांव की एक फैक्ट्री में मजदूर फंस गए।
जालंधर : लगातार भारी बारिश के बाद लोहारा गांव की एक फैक्ट्री में मजदूर फंस गए। फैक्ट्री में फंसे 8 मजदूरों को जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी में NDRF की टीम ने त्वरित और समन्वित प्रयास से बचा लिया। फंसे हुए मजदूरों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने शाहकोट में तैनात राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 2 टीमों में से एक को तुरंत बुलाया, जिसने सफलतापूर्वक बचाव अभियान चलाया और सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया।
राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार किसी भी बाढ़ जैसी स्थिति में लोगों की जान बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नाले उफान पर हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस उभरती स्थिति को देखते हुए कल रात एनडीआरएफ की 2 टीमों को बुलाया गया और उन्हें शाहकोट में तैनात किया गया। एसडीएम रणदीप हीर और राजविंदर कौर थियारा की उपस्थिति में डिप्टी कमिश्नर ने जनता को संकट की इस घड़ी में पूर्ण सरकारी सहायता का आश्वासन दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here