Edited By Vatika,Updated: 02 Sep, 2025 01:39 PM

लगभग 87 एम.एम.बरसात होने से बाढ़ पीड़ितोंं के लिए भारी समस्या पैदा कर दी तथा राहत कार्यो को प्रभावित कर दिया,वही...
गुरदासपुर(विनोद): पंजाब भर लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए है। इस बीच जिला गुरदासपुर में लगभग 87 एम.एम.बरसात होने से बाढ़ पीड़ितोंं के लिए भारी समस्या पैदा कर दी तथा राहत कार्यो को प्रभावित कर दिया,वही बरसात का पानी गुरदासपुर शहर के हर मोहल्ले,गली,बाजार तथा सडक़ों पर अपना असर छोड़ने में सफल रहा। आज सुबह लगभग 3 बजे शुरू हुई बरसात के चलते हुए राजनीतिक,धार्मिक,समाजिक तथा व्यापारिक संगठनों द्वारा रावी दरिया की मार का शिकार हुए गांवों के लोगों के लिए शुरू किया बाढ़ राहत कार्यक्रम को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया।

बरसात के कारण किसी भी संगठन व दल के कार्यकर्ता बाढ़ प्रभावित ईलाकों में राहत सामग्री लेकर नही पंहुच सके। जिस कारण बाढ़ पीडि़तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाढ़ के पानी के कारण जो लोग मकानों की छतों पर आसरा लिए बैठे थे उन परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाढ़ के कारण पहले ही रावी दरिया के किनारे बसे गांवों में दलदल बनी हुई थी। आज की बरसात ने इस दलदल को बहुत अधिक बढ़ा दिया तथा यातायात प्रभावित हुआ। राहत कार्यो में लगे वाहनों को भी बाढ़ प्रभावित ईलाकों के जाने में मुश्किल पेश आ रही है।
गुरदासपुर शहर में भी भरा पानी:-
आज प्रात:काल से हो रही जोरदार बरसात के कारण गुरदासपुर शहर में भी लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बरसात का पानी पंचायत भवन,आदर्श नगर,हनुमान चौंक,बीज मार्किट,गीता भवन रोड़,लाईब्रेरी रोड़,स्तूति माता मंदिर मोहल्ला,कबूतरी गेट,लाईब्रेरी रोड़,मंडी चौंक,जेल रोड़,मेहर चंद रोड़ सहित अन्य हिस्सों में भर गया। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बीज मार्किट तथा कबूतरी गेट में तो पानी 3 से 4 फुट तक भरा दिखाई दिया।
दिहाड़ीदार मजदूरों को भी मुश्किल पेश आई:-
प्रात:काल से ही हो रही बरसात के कारण स्थानिय लाईब्रेरी रोड़ तथा रविदास चौंक में दिहाड़ी की आशा से आए मजूदरों को खाली हाथ वापिस घरों को जाना पड़ा। मजदूरी न मिलने के कारण मजदूर निराश दिखाई दिए।