Edited By VANSH Sharma,Updated: 27 Aug, 2025 11:26 PM

मशहूर इंस्टाग्राम और यूट्यूब इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की हत्या के बाद शहर में तनाव बढ़ गया है। कार्तिक बग्गन और उसके दोस्त मोहन कनौजिया पर शनिवार रात सुंदर नगर इलाके में गोलीबारी हुई थी।
लुधियाना: मशहूर इंस्टाग्राम और यूट्यूब इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की हत्या के बाद शहर में तनाव बढ़ गया है। कार्तिक बग्गन और उसके दोस्त मोहन कनौजिया पर शनिवार रात सुंदर नगर इलाके में गोलीबारी हुई थी। इस हमले में 22 वर्षीय कार्तिक बग्गन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहन कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि अगर 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो 29 अगस्त 2025 को लुधियाना शहर को बंद किया जाएगा। यह पोस्टर दलित संगठनों की ओर से शेयर किया गया है। संगठनों का कहना है कि अगर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की, तो 29 अगस्त को लुधियाना बंद को सफल बनाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस हत्या के पीछे गैंगवार का हाथ हो सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के मुताबिक, कार्तिक की हत्या की जिम्मेदारी गोपी घनश्यामपुर ग्रुप ने ली है। इस ग्रुप के डोनी बल्ल, मोहब्बत रंधावा, अमर खप्पे, प्रभ दासूवाल और कौशल चौधरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए हत्या की जिम्मेदारी स्वीकार की है। उनका कहना है कि कार्तिक के साथ उनकी पुरानी रंजिश थी और वह उन्हें फोन पर गालियां देता था। हालांकि पंजाब केसरी इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here