Edited By Sunita sarangal,Updated: 27 Aug, 2025 05:41 PM

पानी आसपास के लगभग 100 गरीब परिवारों के घरों में घुस गया है।
भदौड़/बरनाला(विवेक सिंधवानी): पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कस्बा भदौड़ के वार्ड नंबर 5 और 6 में स्थित मुख्य तालाब का तटबंध टूट गया है। बारिश के पानी से ओवरफ्लो होने के कारण तालाब का गंदा पानी आसपास के लगभग 100 गरीब परिवारों के घरों में घुस गया है। कई घरों के अंदर पानी भर गया है, जिससे दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है।
इस गंदे पानी से लोगों में बीमारियां फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है। बारिश बंद न होने के कारण लोगों पर अभी भी खतरा बना हुआ है। तालाब के अनियंत्रित पानी से राम बाग की दीवार भी ढह गई है और चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। मझूके रोड के काउंसलर गुरपाल सिंह ने कहा कि पिछले 20 सालों से इस तालाब की किसी ने सुध नहीं ली। यह काम केवल सरकार ही कर सकती है।
वार्ड नंबर 5 और 6 के निवासियों संदीप सिंह और सरबजीत सिंह ने बातचीत में बताया कि यह भदौड़ का मुख्य तालाब है। इसमें पूरे शहर का गंदा पानी आता है। लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण तालाब ओवरफ्लो हो गया और उसका तटबंध टूट गया, जिससे हमारे घरों में गंदा पानी घुस गया। इसके अलावा, दो-तीन घरों की दीवारें भी गिर गई हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि तालाब के तटबंध को ठीक किया जाए और पानी से हुए नुकसान का सरकार उचित मुआवजा दे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here