लुधियाना वासियों ने ली राहत की सांस! पुलिस ने की यह बड़ी कार्रवाई

Edited By VANSH Sharma,Updated: 21 Aug, 2025 07:19 PM

ludhiana residents heaved a sigh of relief police took this big action

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों राहत की सांस ली है।

लुधियाना (विक्की): पिछले कुछ दिनों से हल्का उतरी के सिविल लाइंस क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया था। रात के समय चोर घरों के बाहर या गलियों में खड़ी गाड़ियों के टायर उतारकर ले जा रहे थे। लगातार हो रही इन वारदातों से लोगों में भय और गहरी चिंता का माहौल बन गया था। कई गाड़ी मालिक सुबह उठकर अपनी गाड़ियों को बिना टायर के देखकर परेशान हो जाते थे।

लोगों की परेशानी को देखते हुए क्षेत्र के विधायक मदनलाल बग्गा ने स्वयं इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया कि लोगों की खड़ी गाड़ियों के टायर उतारने वाले चोरों को पकड़ा जाए और चोरी हुए टायर उन्हें वापस दिलवाए जाएं।

PunjabKesari

बग्गा की पहल के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई की और आरोपी को अमृतसर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी हुए कई टायर और स्टेपनी भी बरामद कर लिए। गुरुवार को डीसीपी रूपिंदर सिंह की मौजूदगी में बरामद टायरों को औपचारिक रूप से उनके असली मालिकों को लौटा दिया गया।

जब गाड़ी मालिकों को उनके टायर और स्टेपनी वापस मिली, तो उनके चेहरे पर संतोष और खुशी साफ झलक रही थी। लोगों ने विधायक मदनलाल बग्गा के प्रयासों और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। स्थानीय निवासियों का कहना था कि पहली बार उन्होंने देखा कि कोई विधायक जनता की समस्या को अपनी जिम्मेदारी समझकर इस तरह खुद पहल करते हुए समाधान तक पहुंचा। उन्होंने कहा कि इससे जनता का विश्वास लोकतांत्रिक व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों पर और मजबूत हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!