Edited By VANSH Sharma,Updated: 21 Aug, 2025 07:19 PM

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों राहत की सांस ली है।
लुधियाना (विक्की): पिछले कुछ दिनों से हल्का उतरी के सिविल लाइंस क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया था। रात के समय चोर घरों के बाहर या गलियों में खड़ी गाड़ियों के टायर उतारकर ले जा रहे थे। लगातार हो रही इन वारदातों से लोगों में भय और गहरी चिंता का माहौल बन गया था। कई गाड़ी मालिक सुबह उठकर अपनी गाड़ियों को बिना टायर के देखकर परेशान हो जाते थे।
लोगों की परेशानी को देखते हुए क्षेत्र के विधायक मदनलाल बग्गा ने स्वयं इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया कि लोगों की खड़ी गाड़ियों के टायर उतारने वाले चोरों को पकड़ा जाए और चोरी हुए टायर उन्हें वापस दिलवाए जाएं।
बग्गा की पहल के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई की और आरोपी को अमृतसर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी हुए कई टायर और स्टेपनी भी बरामद कर लिए। गुरुवार को डीसीपी रूपिंदर सिंह की मौजूदगी में बरामद टायरों को औपचारिक रूप से उनके असली मालिकों को लौटा दिया गया।
जब गाड़ी मालिकों को उनके टायर और स्टेपनी वापस मिली, तो उनके चेहरे पर संतोष और खुशी साफ झलक रही थी। लोगों ने विधायक मदनलाल बग्गा के प्रयासों और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। स्थानीय निवासियों का कहना था कि पहली बार उन्होंने देखा कि कोई विधायक जनता की समस्या को अपनी जिम्मेदारी समझकर इस तरह खुद पहल करते हुए समाधान तक पहुंचा। उन्होंने कहा कि इससे जनता का विश्वास लोकतांत्रिक व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों पर और मजबूत हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here