Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Aug, 2025 11:04 PM

जालंधर में देर शाम बड़ी वारदात सामने आई है।
जालंधर (सोनू) : जालंधर में देर शाम फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर में स्थित सुपर मार्कीट के पास कुछ बदमाशों ने डाक्टर पर गोलियां बरसाई हैं। जानकारी अनुसार किडनी अस्पताल के डा. राहुल सूद पर गोलियां चली है, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। अचानक गोलियों की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, जैसे ही फायरिंग हुई, आसपास के लोग डरकर इधर-उधर भाग खड़े हुए और दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। डा. राहुल सूद, जोकि जो किडनी हॉस्पिटल में कार्यरत हैं और जालंधर हाइट्स के निवासी हैं, घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए है। फायरिंग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना नं. 7 की पुलिस और सीआईए स्टाफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है तथा साथ ही, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि फायरिंग करने वालों की पहचान की जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ बदमाशों ने डा. राहुल सूद पर गोलियां चलाई हैं, जिसमें कि वह जख्मी हुए हैं। फिलहाल घटना में किसी और के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फायरिंग किन कारणों से हुई।



