Edited By Vatika,Updated: 13 Aug, 2025 10:44 AM

इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
जालंधर (माही): जालंधर के गांव नंदनपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब हथियारबंद कुछ युवकों ने घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी नंदनपुर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले गोपी का आरोपियों के साथ विवाद हुआ था, जिसके चलते आरोपियों के साथ उसकी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते हमलावरों ने गोपी पर हमला किया।
बताया जा रहा है कि आरोपी सीधे गोपी के घर में घुसे और परिवार के सामने उस पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस कार्रवाई कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।