Edited By Vatika,Updated: 02 Aug, 2025 10:36 AM

शहर के कई क्षेत्रों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
जालंधर: शहर के कई क्षेत्रों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पावरकॉम की ओर से चिल्ड्रन पार्क स्थित 132 केवी बिजलीघर से संचालित 11 केवी न्यू जवाहर नगर फीडर की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते संबंधित क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद की जाएगी।
मरम्मत कार्य के दौरान जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, उनमें प्रमुख रूप से बत्रादास कॉलोनी, न्यू जवाहर नगर , रेडियो कॉलोनी, गार्डन कॉलोनी, गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम, महावीर मार्ग, एपीजे स्कूल एंड कॉलेज वाली रोड गुरु नानक मिशन चौक और आस-पास के क्षेत्र शामिल है।
पावरकॉम अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए अपने दैनिक कार्यों की पूर्व योजना बना लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।