चंडीगढ़ में बनने जा रहा पहला Flyover, इस चौक में ट्रैफिक से मिलेगी बड़ी राहत

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Jul, 2025 08:10 PM

there will be a big relief from traffic in chandigarh

शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से राहत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने एक बड़े प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी है।

चंडीगढ़ : शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से राहत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने एक बड़े प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के ट्रिब्यून चौक पर 6 लेन का फ्लाईओवर बनने जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई 1.6 किलोमीटर होगी। इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने 240 करोड़ रुपये के रिवाइज्ड बजट को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाईओवर न सिर्फ चंडीगढ़ के ट्रैफिक सिस्टम को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, बल्कि यह शहर का पहला ऐसा फ्लाईओवर भी होगा, जो इस स्तर पर योजना बनाकर तैयार किया गया है।

ट्रिब्यून चौक पर अक्सर लगते हैं भारी जाम
ट्रिब्यून चौक चंडीगढ़ का एक प्रमुख चौराहा है, जहां से पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की ओर जाने वाला ट्रैफिक गुजरता है। सुबह-शाम के समय यहां अक्सर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। ऑफिस टाइम में यहां पर जाम लगना आम बात है और एंबुलेंस से लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक प्रभावित होता है। ऐसे में यह फ्लाईओवर चंडीगढ़ की ट्रैफिक व्यवस्था में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने का काम करेगा।

2016 से लटका था प्रोजेक्ट, अब मिली मंजूरी
इस फ्लाईओवर की योजना पहली बार 2016 में बनाई गई थी, जब केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। लेकिन ट्रिब्यून चौक के पास सड़क किनारे लगे पेड़ों की कटाई पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी, जिसके चलते यह परियोजना बीच में ही ठप्प हो गई। इसके बाद लंबे समय तक यह योजना फाइलों में ही दबकर रह गई, लेकिन मई 2024 में हाईकोर्ट द्वारा पेड़ों की कटाई पर लगी रोक हटाए जाने के बाद प्रशासन ने फिर से इस प्रोजेक्ट को एक्टिव किया।

27 फरवरी 2025 को चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर इस फ्लाईओवर निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की। इसके जवाब में मार्च 2025 में प्रशासन ने प्रोजेक्ट का रिवाइज्ड एस्टीमेट तैयार किया और उसे केंद्र सरकार के पास दोबारा मंजूरी के लिए भेजा गया। और अब जुलाई 2025 में मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई अहम बैठक में इस रिवाइज्ड प्रोजेक्ट को औपचारिक मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद अब इस फ्लाईओवर के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी।

यह फ्लाईओवर 1.6 किलोमीटर लंबा और 6 लेन चौड़ा होगा, जिससे भारी ट्रैफिक को बिना सिग्नल के आसानी से निकाला जा सकेगा। अनुमान है कि यह फ्लाईओवर 18 से 24 महीने में पूरा हो जाएगा। ट्रिब्यून चौक पर फ्लाईओवर बन जाने से सच में चंडीगढ़ आने-जाने वाले हजारों वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से भारी राहत मिलेगी।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!