Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Jul, 2025 07:25 PM

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है।
पंजाब डैस्क : केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अगर आप अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल को लेकर चिंतित हैं, तो यह खबर आपके लिए सुखद हो सकती है। केंद्र सरकार ने एक संवेदनशील फैसला लेते हुए घोषणा की है कि सरकारी कर्मचारी अब अपने माता-पिता की देखभाल के लिए 30 दिन की वेतन सहित लंबी छुट्टी ले सकेंगे। 30 दिन की छुट्टी की खास बात यह है कि इस दौरान कर्मचारी की तनख़्वाह में कोई कटौती नहीं की जाएगी, यानी 30 दिन लगातार छुट्टी लेने के बाद भी उसे पूरी सैलरी मिलेगी।
यह जानकारी केंद्रीय कर्मचारी मामलों के राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में सांझा की। उन्होंने बताया कि यह छुट्टी "अर्जित अवकाश (Earned Leave)" के तहत दी जाएगी और इसके लिए किसी नई या अलग नीति की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, इसके लिए यह साबित करना जरूरी होगा कि छुट्टी सिर्फ माता-पिता की देखभाल के उद्देश्य से ली जा रही है। वहीं कई कर्मचारी संगठनों ने सरकार के इस कदम को "परिवारिक जिम्मेदारी को सम्मान देने वाला" करार दिया है। उनका कहना है कि यह फैसला सरकारी नौकरी के तनावपूर्ण माहौल में वर्क-लाइफ बैलेंस को बेहतर बनाएगा।