Edited By Kamini,Updated: 12 Jul, 2025 01:14 PM

पंजाब पुलिस के डीएसपी के साथ बड़ा कांड होने का मामला सामने आया है।
पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस के डीएसपी के साथ बड़ा कांड होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, डीएसपी अतुल सोनी के साथ 22.25 लाख रुपये की ठगी हो गई। अतुल सोनी वर्तमान में गोइंदवाल साहिब में तैनात हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मोहाली से जुड़े एक पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार, करीब डेढ़ साल पुराने इस मामले को लेकर डीएसपी अतुल सोनी ने 18 अप्रैल को जिला पुलिस प्रमुख के पास शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि गुलमोहर मुबारकपुर (डेराबस्सी), जिला मोहाली निवासी करणप्रीत सिंह और उसके पिता हरविंदर सिंह ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लाखों रुपये की ठगी की है। एसपी ने धोखाधड़ी के इस मामले की जांच की।
ढाई महीने की जांच के बाद पता चला कि इन आरोपियों ने डीएसपी सोनी से 22 लाख 25 हजार रुपये की ठगी की है। जिला पुलिस प्रमुख दीपक पारीक के आदेशों के बाद डीएसपी अतुल सोनी के बयानों पर आरोपी करणप्रीत सिंह और उसके पिता हरविंदर सिंह के खिलाफ थाना गोइंदवाल साहिब में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यहां हैरानी की बात यह है कि डीएसपी स्तर के अधिकारी से इतनी बड़ी रकम की ठगी होने से पुलिस पर ही सवाल उठ रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here