Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Jul, 2025 11:43 PM

श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात कॉलर द्वारा एयरपोर्ट प्रशासन को फोन कर धमकी दी गई कि "एयरपोर्ट को जल्द ही बम से उड़ाया जाएगा"।
अमृतसर : श्री दरबार साहिब बाद अब अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि आज शाम एक अज्ञात कॉलर द्वारा एयरपोर्ट प्रशासन को फोन कर धमकी दी गई कि "एयरपोर्ट को जल्द ही बम से उड़ाया जाएगा"। धमकी मिलते ही एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। प्रशासन ने तुरंत स्थानीय पुलिस, सीआईएसएफ, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को अलर्ट कर दिया। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली रही है, लेकिन देर रात तक किसी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई।
पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत हो सकती है, लेकिन बीते कुछ हफ्तों में धार्मिक स्थलों और संवेदनशील ठिकानों को मिली धमकियों के मद्देनज़र इस कॉल को हल्के में नहीं लिया जा रहा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट के आसपास और कंट्रोल रूम के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं कॉल ट्रेस करने के लिए साइबर सेल को एक्टिव कर दिया गया है। कॉलर की पहचान और लोकेशन को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि कुछ दिन से श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की लगातार धमकियां मिल रही थीं, वहीं अब इंटरनैशनल एयरपोर्ट अमृतसर, जहां से देश विदेश के लिए फ्लाइटें आती-जांती हैं, को बम से उड़ाने की धमकी ने हड़कंप मचा दिया है।