बाढ़ के बीच रेल यात्रियों के लिए अहम खबर, जानें वंदे भारत सहित इन ट्रेनों की Details

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Sep, 2025 05:19 PM

punjab important news for railway passengers amid floods

पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश ने जहां आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं रेलवे संचालन भी इसकी चपेट में आ गया है।

पंजाब डैस्क : पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश ने जहां आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं रेलवे संचालन भी इसकी चपेट में आ गया है। अमृतसर और आसपास के इलाकों से दिल्ली तथा अन्य राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनें सोमवार को घंटों की देरी से चल रही हैं। यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा, जिससे काफी परेशानी और नाराजगी देखने को मिली।

2 से 6 घंटे तक लेट हुई ट्रेनें

सोमवार को अमृतसर की ओर से आने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनें देरी से पहुंचीं। जानकारी के अनुसार, बारिश और ट्रैक पर पानी भरने की वजह से ट्रेनों को धीमी गति से निकाला जा रहा है। इस कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनें निर्धारित समय से काफी पीछे चल रही हैं।

अकाल तख्त एक्सप्रेस: आधा घंटा लेट

अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस: ढाई घंटे लेट

अमृतसर-दिल्ली एक्सप्रेस: 5 घंटे लेट

हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस: साढ़े 4 घंटे लेट

पश्चिम एक्सप्रेस: 4 घंटे लेट

सचखंड एक्सप्रेस: 4 घंटे लेट

दुर्गानिया एक्सप्रेस: 4 घंटे लेट

जनसेवा एक्सप्रेस: 4 घंटे लेट

पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस: 2 घंटे लेट

अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस: 4 घंटे लेट

इन देरी के कारण यात्रियों को अपने आगे के सफर और कनेक्टिंग ट्रेन/फ्लाइट पकड़ने में भारी दिक्कतें आईं।

प्लेटफॉर्म पर परेशान हुए यात्री

स्टेशन पर यात्री घंटों तक ट्रेनों के आने का इंतजार करते रहे। कई यात्रियों ने कहा कि न तो सही समय पर ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है और न ही इंतजार कर रहे लोगों के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बारिश से हालात बिगड़े

पंजाब में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। सड़कों पर जलभराव की स्थिति है और निचले इलाकों में हालात गंभीर बने हुए हैं। इसी कारण रेलवे प्रशासन को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर पर निकलने से पहले ट्रेनों का अपडेट समय ऑनलाइन या हेल्पलाइन के जरिए जरूर चेक कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!