Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Sep, 2025 08:33 PM

जालंधर पुलिस लाइन स्थित राजिंद्र नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब जी.एस.टी. की टीम ने फैक्टरी गोदाम में दबिश दी।
जालंधर (सोनू) : जालंधर पुलिस लाइन स्थित राजिंद्र नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब जी.एस.टी. की टीम ने फैक्टरी गोदाम में दबिश दी। बताया जा रहा है विभाग ने बी.एस. ट्रेडर व हनुमान ट्रेडर मालिकों के गोदाम में दबिश दी है। बता दें आपको उक्त ट्रेडर्स के खिलाफ पहले से जांच चल रही थी, लेकिन मालिकों की तरफ जांच में सहयोग न दिए जाने के कारण इन गोदामों को सील कर दिया गया था। जिसके बाद मालिकों की तरफ से अब विभाग को सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है, जिसके बाद जी.एस.टी. विभाग ने आज उक्त गोदाम पर चैकिंग की है।
विभाग का कहना है कि फर्म के खिलाफ 23 तारीख से चैकिंग चल रही थी, जिस संबंध में उक्त गोदाम पर जांच कंपलीट न होने के कारण गोदाम को सील कर दिया गया था, जिसके बाद मालिक ने जांच कंपलीट करने की गुहार लगाई और कहा कि उनके गोदाम की चैकिंग की जा सकती है। जिसके बाद आज विभाग द्वारा उक्त गोदाम में चैकिंग की जा रही है। कंपनी मालिक हनुमान ट्रेडर व बी.एस. ट्रेडर हैं तथा जांच चल रही हैं, स्टाक चैकिंग हो रही है। मालिक का नाम हरमनदीप सिंह व बलबीर सिंह बताया जा रहा है। एक ोगदाम की सील खोल दी गई है, जबकि दूसरे गोदाम की सील अभी खोलनी बाकी है।