भारतीय वायु सेना की जालंधर में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली स्थगित, जानें अब कब होगी रैली

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Sep, 2025 06:35 PM

punjab indian air force s agniveer recruitment rally postponed

भारतीय वायु सेना की अग्निवीर भर्ती रैली, जो कि राजकीय कला एवं खेल महाविद्यालय, जालंधर में 30 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाली थी, फिलहाल स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी भारतीय वायु सेना द्वारा आधिकारिक रूप से जारी की गई घोषणा में दी गई है।

जालंधर: भारतीय वायु सेना की अग्निवीर भर्ती रैली, जो कि राजकीय कला एवं खेल महाविद्यालय, जालंधर में 30 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाली थी, फिलहाल स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी भारतीय वायु सेना द्वारा आधिकारिक रूप से जारी की गई घोषणा में दी गई है।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) विवेक मोदी ने बताया कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में सरकारी आर्ट्स और स्पोर्ट्स कॉलेज, जालंधर में चल रही भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु (लड़के और लड़कियों) की भर्ती रैली को खराब मौसम के कारण उम्मीदवारों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।  

उन्होंने बताया कि 02 सितंबर को लड़कियों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती रैली और 05 सितंबर को दोआबा क्षेत्र के जिलों (जालंधर, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर और होशियारपुर) के लड़कों के लिए होने वाली भर्ती रैली को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।  

उन्होंने कहा कि वायु सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार नियमित रूप से भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर अपडेट प्राप्त करते रहें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो, जालंधर के हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!