Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Aug, 2025 06:15 PM

बुधवार सुबह हुई तेज बारिश ने जालंधर शहर को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। महज कुछ घंटों की झमाझम बारिश के बाद शहर की सड़कों पर कई फुट तक पानी भर गया और हालात ऐसे बन गए मानो पूरा शहर पानी में डूब गया हो।
जालंधर: बुधवार सुबह हुई तेज बारिश ने जालंधर शहर को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। महज कुछ घंटों की झमाझम बारिश के बाद शहर की सड़कों पर कई फुट तक पानी भर गया और हालात ऐसे बन गए मानो पूरा शहर पानी में डूब गया हो। जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे गंभीर स्थिति भगत सिंह कॉलोनी में देखने को मिली। जानकारी के अनुसार कॉलोनी की अधिकांश गलियां और घर पानी में डूब गए। घरों के अंदर कई-कई फुट तक पानी भर जाने से लोगों का सामान खराब हो गया और निवासियों को अपने ही घरों में कैद होकर रहना पड़ा। कई लोग अपने घरों से पानी बाहर निकालने के लिए बाल्टी और मोटर पंप का सहारा ले रहे हैं, लेकिन जमा हुए पानी ने उनकी मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं।


कुछ परिवारों का कहना है कि बारिश के पानी के निकासी के उचित इंतज़ाम न होने की वजह से हर बार ऐसी स्थिति पैदा होती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाए ताकि हर बारिश में लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
सिर्फ भगत सिंह कॉलोनी ही नहीं, शहर के अन्य कई इलाकों जैसे मॉडल टाउन, बस्ती शेख, ज्वाला नगर और मकसूदां क्षेत्र भी जलमग्न हो गए। इन इलाकों में सड़कों पर बने तालाबनुमा हालात ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को पानी से गुजरते हुए मुश्किलें झेलनी पड़ीं। बारिश के चलते कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। पानी में डूबे वाहनों के कारण सड़क पर लंबी कतारें लग गईं। वहीं, दोपहिया वाहन चालकों को जगह-जगह अपनी बाइकें धकेलनी पड़ीं।
मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में और बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं।
