Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Aug, 2025 08:40 PM
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक और अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया।
पंजाब डैस्क : भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक और अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया। यह भाषण 103 मिनट तक चला, जिसमें पीएम मोदी ने कई अहम योजनाओं और सुधारों का ऐलान किया। लेकिन पूरे देश का सबसे ज़्यादा ध्यान जिस घोषणा पर गया, वह था जीएसटी सुधार, जिसे प्रधानमंत्री ने जनता के लिए "दिवाली गिफ्ट" बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस वर्ष दिवाली पर एक बड़ा तोहफ़ा मिलने वाला है। जीएसटी को लागू हुए 8 साल हो चुके हैं। हमने इसकी समीक्षा की है और सुधार करते हुए कर प्रणाली को और सरल बनाया है।” प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद व्यापार जगत से लेकर आम उपभोक्ताओं तक, सभी में उत्साह का माहौल है। क्योंकि जिन वस्तुओं पर अभी 12% जीएसटी लगता है, उन्हें घटाकर 5% स्लैब में लाने की तैयारी है। इसका सीधा लाभ करोड़ों परिवारों और आम उपभोक्ताओं को मिलेगा।
किन वस्तुओं पर घटेगा जीएसटी?
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी सूची के अनुसार, जिन वस्तुओं को 12% से घटाकर 5% स्लैब में लाने पर विचार किया जा रहा है, उनमें रोज़मर्रा की ज़रूरतों से जुड़ी वस्तुएँ और कुछ बड़े उपकरण शामिल हैं।
जैसे-
दूध पाउडर, सेनेटरी नैपकिन, हेयर ऑयल, साबुन और टूथपेस्ट जैसी घरेलू ज़रूरत की वस्तुएँ
छाते, सिलाई मशीनें, वॉटर फ़िल्टर, प्रेशर कुकर और स्टील/एल्युमिनियम के बर्तन
इलेक्ट्रिक इस्त्री, गीजर, वैक्यूम क्लीनर और वॉशिंग मशीन
साइकिलें, दिव्यांगजनों के लिए वाहन और सार्वजनिक परिवहन के साधन
रेडीमेड कपड़े और ₹500 से ₹1,000 तक के जूते
वैक्सीन, एचआईवी, हेपेटाइटिस और टीबी की डायग्नॉस्टिक किट, कुछ आयुर्वेदिक व यूनानी दवाएँ
एक्सरसाइज बुक्स, ज्योमेट्री बॉक्स, ड्राइंग व कलरिंग बुक्स, नक्शे और ग्लोब
ग्लेज़्ड टाइल्स, रेडी-मिक्स कंक्रीट, प्री-फ़ैब्रिकेटेड बिल्डिंग्स और इलेक्ट्रिकल उपकरण
पैकेज्ड फ़ूड जैसे जैम, मुरब्बा और जमी हुई सब्ज़ियाँ
सोलर वॉटर हीटर जैसी ऊर्जा बचाने वाली वस्तुएँ
जनता को सीधा लाभ
अगर इन वस्तुओं को वास्तव में 5% जीएसटी स्लैब में शामिल किया जाता है तो इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। जब ये दैनिक इस्तेमाल की वस्तुएँ सस्ती होंगी, तो घरेलू बजट पर बोझ कम होगा।