Edited By Sunita sarangal,Updated: 06 Aug, 2025 03:56 PM

ब्यूटीपार्लर करने वाली महिला के पति ने बताया कि हादसे के समय उसकी पत्नी ब्यूटीपार्लर में ही थी।
नवांशहर(त्रिपाठी): नवांशहर के कोठी रोड पर जलेबी चौंक के नजदीक एक पुरानी खस्ताहाल दुकान की बिल्डिंग का बाहरी छज्जा अचानक नीचे गिर गया। इस हादसे में दुकान के नीचे ही राखी बेचने की रेहड़ी लगाने वाला युवक तथा राहगीर बाल-बाल बच गए। खस्ताहाल बिल्डिंग वाली दुकान के ऊपर ही एक व्यूटी पार्लर भी चल रहा था जिसका भी बचाव हो गया। हालांकि हादसे के समय ब्यूटीपार्लर की मालकिन इन्द्रा कुमारी पार्लर में मौजूद थी जो हादसे के उपरान्त बहुत घबरा गई।
हादसे की जानकारी देते हुए दीपक कुमार ने बताया कि जिस खस्ताहाल दुकान का छज्जा गिरा है वह उसके ठीक नीचे राखी बेचने की रेहडी लगाता है। उसने बताया कि आज सुबह करीब सवा 11 बजे जब वह अपनी रेहडी लगाकर खड़ा था तो ऊपर से खस्ताहाल बिल्डिंग का छज्जा एक दम नीचे आ गिरा परन्तु वह बाल-बाल बच गया। उसने बताया कि रेहड़ी पर करीब 50 हजार रुपए का सामान पडा था जो पूरी तरह से मलबे के नीचे आने से खराब हो गया। बिल्डिंग से गिरा मलबा पूरे बाजार में फैल गया। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे के समय बाजार में भीड़ नही थी अन्यथा कोई राहगीर भी हादसे की चपेट में आ सकता था।
ब्यूटीपार्लर करने वाली महिला इन्द्रा के पति ने बताया कि हादसे के समय उसकी पत्नी ब्यूटीपार्लर में ही थी। उसने बताया कि हादसे में उक्त ब्यूटीपार्लर वाला कमरा नहीं गिरा अन्यथा जानी-माली नुकसान हो सकता था। ध्वस्त हुई बिल्डिंग के पास ही दुकान करने वाले परमिन्दर बतरा ने बताया कि हादसे के उपरांत धमाका इतना था कि वह करीब 30 मीटर दूर अपनी दुकान से भागकर बाहर आए। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल प्रशासन को खस्ताहाल पुरानी बिल्डिगों की पहचान करके उन्हें स्वयं ढहा देना चाहिए ताकि किसी भी किस्म की अनहोनी से बचा जा सके। खस्ताहाल बिल्डिंग के गिरने से बाजार में भी सहम का माहौल था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here