Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Aug, 2025 07:47 PM

जालंधर में सोमवार को स्कूलों में छुट्टी को लेकर कन्फयूजन दूर हो गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को सिर्फ उन स्कूलों में ही छुट्टी होगी, जिन स्कूलों के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया था।
जालंधर : जालंधर में सोमवार को स्कूलों में छुट्टी को लेकर कन्फयूजन दूर हो गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को सिर्फ उन स्कूलों में ही छुट्टी होगी, जिन स्कूलों के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया था।
बता दें कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम दौरान 18 को जालंधर के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया था, जिसके बाद जालंधर के सभी स्कूलों व बच्चों के अभिभावकों ने सोमवार को छुट्टी मान ली थी। लेकिन अब खबर सामने आई है कि सोमवार को सिर्फ उन्हीं स्कूलों में ही छुट्टी होगी, जिन स्कूलों के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया था। इस तरह से बाकी सभी स्कूल अपने समयानुसार ही खुले रहेंगे।