Edited By Urmila,Updated: 12 Aug, 2025 10:12 AM

होलसेल शू मर्चेंट्स एसोसिएशन अटारी बाजार, पंजपीर बाजार, रस्ता मोहल्ला, बर्तन बाजार, भगत सिंह चौक, प्रताप बाग व निकटवर्ती इलाके में स्थित दुकानें बंद रहेंगी
जालंधर (कोहली) : होलसेल शू मर्चेंट्स एसोसिएशन अटारी बाजार, पंजपीर बाजार, रस्ता मोहल्ला, बर्तन बाजार, भगत सिंह चौक, प्रताप बाग व निकटवर्ती इलाके में स्थित चप्पलों व जूतों की सभी दुकानें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को बंद रहेंगी। उक्त जानकारी एसोसिएशन के प्रधान दविंद्र सिंह मनचंदा द्वारा दी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here