Edited By VANSH Sharma,Updated: 06 Aug, 2025 07:58 PM

पंजाब के कई जिलों में अगले तीन घंटों के दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
पंजाब डेस्क: पंजाब के कई जिलों में अगले तीन घंटों के दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, पठानकोट, रूपनगर, एस.बी.एस. नगर, तरनतारन और मोहाली जिलों में बारिश हो सकती है।
लोगों को सलाह दी गई है कि वे सावधान रहें और सुरक्षित जगहों पर रहें। भारी बारिश के कारण जलभराव, बिजली गिरने या तेज़ हवाओं जैसी स्थिति भी बन सकती है। अगर किसी को कोई इमरजेंसी हो, तो तुरंत 112 नंबर पर कॉल करें। प्रशासन की ओर से भी अलर्ट जारी कर दिया गया है और राहत टीमें तैनात कर दी गई हैं। आम जनता से अपील की गई है कि मौसम की जानकारी पर ध्यान दें और ज़रूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here