Edited By Kalash,Updated: 10 Aug, 2025 06:33 PM

शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से लापता 3 स्टूडेंट्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से लापता 3 स्टूडेंट्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस ने बच्चे ढूंढ लिए हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे कोटखाई से मिले हैं। यहां से उन्हें वापिस शिमला लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक गाड़ी चालक उन्हें कोटखाई ले गया था और उन्हें घर की चौथी मंजिल पर रखा गया था। पुलिस ने गाड़ी चालक को भी काबू कर लिया है।
बताया जा रहा है कि बच्चों ने आउटिंग डे पर माल रोड से शॉपिंग करने के बाद स्कूल वापिस जाने के लिए लिफ्ट मांगी थी पर व्यक्ति उन्हें स्कूल की जगह करीब 70 किलोमीटर दूर कोटखाई ले गया। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत इस मामले में एक्शन लिया। सी.सी.टी.वी. के आधार पर पुलिस ने गाड़ी चालक को काबू किया है। इसके बाद लापता विदांश, अंगद और हितेंद्र मिल गए हैं जो कि कुल्लू, करनाल और मोहाली के रहने वाले है।
गौरतलब है कि आज सुबह खबर सामने आई थी कि शिमला के बिशप कॉटन स्कूल के 3 बच्चे लापता हो गए हैं। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा लगातार बच्चों की तलाश की जा रही थी। आपको बता दें कि परिजनों को अमेरिकी मोबाइल नंबर से फोन आने की भी बात सामने आई थी पर फिरौती की मांग नहीं की गई थी। बच्चों को उक्त व्यक्ति क्यों लेकर गया था इस बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने गाड़ी चालक को भी काबू कर लिया है और आगे की जांच की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here