Edited By Vatika,Updated: 07 Aug, 2025 09:47 AM

जिला और पुलिस प्रशासन ने रैंस्टोरैंट, बीयर बार, नाइट क्लब को रात
जालंधर (सुधीर): जिला और पुलिस प्रशासन ने रैंस्टोरैंट, बीयर बार, नाइट क्लब को रात 12 बजे से पहले बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उन नियमों का रैंस्टोरैंट और बार वाले उल्लंघन कर रहे हैं। शहर में ज्यादातर रैंस्टोरैंट और बार प्रशासन के तय समय के बाद भी खुल रहे हैं। अब लाजपत नगर में पड़ते नोटोरियस क्लब (रैस्टोरैंट) में हुए गुंडागर्दी के नंगे नाच और युवक को बेहरहमी से पीटने और रैस्टोरैंट को देर रात तक खोलने के मामले का कमिश्नरेट पुलिस ने संज्ञान ले लिया है जहां नियमों की अनदेखी कर देर रात तक रैंस्टोरैंट को खोल कर रखा गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने रैस्टोरैंट मालिक को नोटिस जारी कर दिया है।
सनद रहे कि नोटोरियस रैस्टोरैंट के खिलाफ पुलिस द्वारा कारवाई न करना भी शक के घेरे में है। जालंधर में ऐसा कई रेस्टोरैंट और बार हैं जो सारी रात खुले रहते हैं, जिनका पता पुलिस के कई अधिकारियों को पता है पर कार्रवाई नहीं होती। अगर कोई कार्रवाई भी होती है तो उसकी पहले ही रैस्टोरैंट बार मालिकों के पास सूचना मिल जाती है। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने साफ कहा कि शहर में ला एंड आर्डर का उल्लंघन व गुंडागर्दी का नंगा नाच करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस इस मामले में घायल हुए युवकों का ब्यान लेने के लिए 2-3 बार अस्पताल गई है पर युवक के अनफिट होने के चलते फिलहाल पुलिस पीड़ित पक्ष के ब्यान कलम बद नहीं कर पाई। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक के होश में आने के बाद जल्द ही बयान दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने इस मामले में नोटोरियस रैस्टोरैंट को नोटिस जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि शहर के सभी रेस्तरांं को रात करीब 12 बजे तक खोलने की अनुमित है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों नोटोरियस रैस्टोरैंट में करीब रात 2.30 बजे इस्ट वुड के मालिक के बेटे को कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीट-पीट कर उसे लहू लुहान कर दिया। घटना की सारी वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। पुलिस की ढीली कारगुजारी के चलते शहर में देर रात तक नाईट क्लब खुलने और ग्राहकों को शराब परोसने के चलते ही यह विवाद हुआ था।
राजनीतिक लोगोंं की शरण में पहुंचे युवक
रैस्टोरैंट में देर रात गुंडागर्दी का नंगा नाच करने व युवक पर हमला करने और अपनी ऊंची पहुंच दिखाने वाले युवक अपने बचाव के लिए कई राजनीतिक लोगों की शरण में पहुंच रहे है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रापर्टी कारोबारी व माडल टाऊन में शोरुम चलाने वाले युवकों की गुंडागर्दी के नंगे नाच की सी.सी.टी.वी फुटेज पुलिस के पास पहुंच गई है। अब पुलिस की कार्रवाई के डर से अब वह शहर के कई राजनीतिक लोगों की शरण में अपने बचाव के लिए चक्कर काट कर राजीनामे का प्रयास कर रहे हैं।