Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Dec, 2025 07:35 PM

फिरोजपुर में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब पंजाब रोडवेज़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC) की एक बस पर अचानक तीन बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। घटना फाजिल्का जा रही बस के रास्ते में हुई, जिसमें करीब 25 से 30 यात्री सवार थे।
पंजाब डैस्क : फिरोजपुर में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब पंजाब रोडवेज़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC) की एक बस पर अचानक तीन बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। घटना फाजिल्का जा रही बस के रास्ते में हुई, जिसमें करीब 25 से 30 यात्री सवार थे। अचानक हुई गोलीबारी से बस में अफरा-तफरी मच गई और यात्री चीख-पुकार कर उठे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अपने निर्धारित मार्ग पर जा रही थी कि तभी तीन युवक एक ही बाइक पर आए और बस के सामने आकर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हमलावरों ने कई राउंड फायर किए, जिससे बस के आगे और साइड में गंभीर क्षति हुई। बस के शीशों पर गोलियों के साफ-साफ निशान देखे गए हैं, जिससे घटना की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
फायरिंग के वक्त बस में करीब 25 से 30 सवारियां मौजूद थीं। गोलीबारी के दौरान बस में हड़कंप मच गया और यात्री सीटों के नीचे छिपकर जान बचाने की कोशिश करते रहे। खुशकिस्मती से किसी यात्री को गोली नहीं लगी, अन्यथा हादसा बेहद भयावह हो सकता था।