Edited By Vatika,Updated: 03 Dec, 2025 10:13 AM

पॉलिवुड इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। मशहूर
पंजाब डेस्क: पॉलिवुड इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता मनी कुलार अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन की सूचना ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि 1 दिसंबर को ही मनी कुलार ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर अपनी आने वाली वेब सीरीज़ “तुत्तां वाले खूंह” के सेट से शूटिंग की वीडियो शेयर की थी। लेकिन अब अचानक उनके निधन की खबर सामने आने से साथी कलाकारों और प्रशंसकों में गहरा दुख है।
मनी कुलार कौन थे?
मनी कुलार पॉलिवुड के उभरते हुए अभिनेताओं में से एक थे। उन्होंने अकाल सहित कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई। अपने सरल स्वभाव और बेहतरीन अभिनय के कारण वे दर्शकों के दिलों में खास जगह रखते थे। अभी तक उनके निधन के कारणों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। परिवार की ओर से भी अभी इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया गया है। पॉलिवुड के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है। हर कोई उनकी असमय मौत से स्तब्ध है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहा है।