Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए अहम खबर, 8 Trains आज से रद्द, Ticket करने से पहले देख लें List

Edited By Vatika,Updated: 03 Dec, 2025 08:12 AM

important news for rail passengers 8 trains canceled from today see list here

नों की देरी के क्रम में विभिन्न ट्रेनें लेट चल रही है, जोकि यात्रियों के लिए दिक्कतों का कारण बन रहा है

जालंधर: ट्रेनों की देरी के क्रम में विभिन्न ट्रेनें लेट चल रही है, जोकि यात्रियों के लिए दिक्कतों का कारण बन रहा है। वहीं, स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि बसों का परिचालन प्रभावित होने के चलते रूटीन के मुकाबले स्टेशन पर यात्रियों का रश बड़ा हुआ नजर आया है।

वहीं, देरी के क्रम में अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस 15707 अपने निर्धारित समय सुबह साढ़े 10 से साढ़े 3 घंटे लेट रहते हुए 2 बजे के बाद सिटी स्टेशन पर पहुंची। डा. अम्बेडकर नगर से वैष्णो देवी जाने वाली 12919 मालवा एक्सप्रैस सवा घंटा लेट रहते हुए 11.50 पर कैंट पहुंची। शहीद एक्सप्रेस 14673 करीब आधा घंटा लेट रही। इसी तरह से नई दिल्ली से आने वाली बंदे भारत एक्स्प्रेस 22487 करीब 17 मिनट की देरी से केंट स्टेशन पर पहुंची।

रेलवे द्वारा धुंध के मद्देनजर ट्रेनों को तुरंत प्रभाव से रद्द किया गया है जिसमें फिरोजपुर, फाजिल्का, होशियारपुर, बठिंडा जैसे ट्रेनों पर जाने जाने वाली लोकल ट्रेनें शामिल हैं, 3 दिसम्बर से इनका परिचालन नहीं होगा। इसी क्रम में फिरोजपुर कैंट जालंधर सिटी के बीच चलती 74932/74939 को 28 फरवरी तक रद्द किया गया है।
इसी तरह से फाजिल्का-फोटकपूरा 74984/74981 अगामी । मार्च तक रद्द रहेगी। जालंधर सिटी होशियारपुर 74920/74923, बठिंडा से फाजिल्का 74987/74986 भी 1 मार्च तक रद्द रहेगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!