Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Dec, 2025 07:04 PM

पंजाब की राजनीति में हलचल बढ़ाने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के साले गजपत ग्रेवाल की मुश्किलें अब और गहराती दिखाई दे रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने गजपत ग्रेवाल के खिलाफ अब...
पंजाब डैस्क : पंजाब की राजनीति में हलचल बढ़ाने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के साले गजपत ग्रेवाल की मुश्किलें अब और गहराती दिखाई दे रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने गजपत ग्रेवाल के खिलाफ अब लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है, जिससे उनके देश छोड़ने की संभावनाओं पर रोक लग गई है।
विजीलैंस की कार्रवाई यह यहीं तक सीमित नहीं है। विजीलैंस की जांच टीम लगातार उन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेज रही थी, लेकिन गजपत ग्रेवाल ने अब तक किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया और न ही जांच में सहयोग किया। विजीलैंस के अधिकारियों का कहना है कि गजपत को कई बार समन भेजकर बुलाया गया था, लेकिन वह बार-बार जांच से बचते रहे। ग्रेवाल द्वारा न तो पेशी में शामिल होने की इच्छा जताई गई और न ही कोई दस्तावेज़ या स्पष्टीकरण उपलब्ध करवाया गया। जांच में टालमटोल और सहयोग न मिलने के चलते अब विजीलैंस ने लुकआउट नोटिस जारी करने का फैसला लिया, ताकि वह देश से बाहर न जा सकें।
गजपत ग्रेवाल का नाम सामने आने के बाद पंजाब के राजनीतिक माहौल में गर्माहट बढ़ गई है। चूंकि उनका सीधा संबंध अकाली नेता बिक्रम मजीठिया से है, इसलिए इस मामले पर विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों की नजरें टिकी हुई हैं सूत्रों के मुताबिक, यह मामला आने वाले दिनों में और बड़ा रूप ले सकता है, क्योंकि विजीलैंस की कार्रवाई अभी जारी है और जांच के दायरे में और भी नाम आ सकते हैं।