गुरदासपुर ग्रेनेड हमले का पर्दाफाश: चार आरोपी गिरफ्तार, बड़ा आतंकी साज़िशी हमला टला

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Dec, 2025 08:43 PM

gurdaspur grenade attack case busted four accused arrested

पंजाब को सुरक्षित बनाने के मिशन के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरदासपुर पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस (CI) पंजाब ने संयुक्त ऑपरेशन में गुरदासपुर ग्रेनेड हमले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

चंडीगढ़/अमृतसर :  पंजाब को सुरक्षित बनाने के मिशन के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरदासपुर पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस (CI) पंजाब ने संयुक्त ऑपरेशन में गुरदासपुर ग्रेनेड हमले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक P-86 हैंड ग्रेनेड और दो पिस्टल बरामद किए गए हैं। यह वही मॉड्यूल है, जिसने 25 नवंबर 2025 की शाम गुरदासपुर सिटी पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंका था। पुलिस का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई न होती तो यह गैंग राज्य में एक और बड़ा हमला करने की तैयारी में था।

कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?

  • गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
  • प्रदीप कुमार (होशियारपुर)
  • गुरदित (गुरदासपुर)
  • नवीन चौधरी (तलवाड़ा, होशियारपुर)
  • कुश (तलवाड़ा, होशियारपुर)

बरामद हथियारों में एक Zigana पिस्टल, एक .32 बोर पिस्टल, और जिंदा कारतूस शामिल हैं।

हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में बैठे ISI समर्थित गैंगस्टर

DIG बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुरदासपुर ग्रेनेड हमला पाकिस्तान-स्थित ISI समर्थित गैंगस्टर शाहज़ाद भट्टी और उसके साथी ज़ीशान अख्तर ने मिलकर प्लान किया था। इन दोनों को मदद कर रहा था अमेरिका में बैठा अमनदीप सिंह उर्फ़ अमन पन्नू, जो मूल रूप से गुरदासपुर का रहने वाला है और अवैध "डंकी रूट" से अमेरिका पहुंचा। जांच में यह भी सामने आया कि अमन पन्नू पंजाब में आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए स्थानीय युवाओं को “फ़ुट सोल्ज़र” के रूप में भर्ती करता था।

कैसे खुला पूरा नेटवर्क?

DIG गोयल ने बताया कि इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने पहले दो आरोपियों— प्रदीप और गुरदित— को पकड़ा। दोनों ने हर्गुन, विकास और मोहन (हमले को अंजाम देने वाला मॉड्यूल) को आर्थिक और अन्य मदद की थी।
ध्यान देने वाली बात है कि हर्गुन और विकास को पहले ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।पूछताछ में प्रदीप और गुरदित ने खुलासा किया कि ज़ीशान अख्तर ने दो हैंड ग्रेनेड भारत भेजे थे। इन्हें नवीन और कुश ने रिसीव किया। इनमें से एक ग्रेनेड पुलिस स्टेशन पर हमले में इस्तेमाल हुआ। दूसरा ग्रेनेड किसी नए हमले के लिए तैयार रखा गया था। लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दूसरी वारदात को समय रहते टाल दिया गया।

नाका बंदी के दौरान गोलीबारी, दो आरोपी घायल

SSP गुरदासपुर आदित्य ने बताया कि तकनीकी निगरानी और इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर पुलिस ने नवीन और कुश को जगतपुर गांव के पास घेरा। नाके पर रोकने पर दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हुए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनके पास से एक हैंड ग्रेनेड, दो पिस्टल बरामद की गईं। इसके बाद बम निरोधक दस्ता बुलाकर इलाके को सुरक्षित किया गया।

  • दो अलग-अलग FIR दर्ज
  • घटना को लेकर दो मामले दर्ज किए गए हैं:
  • FIR नं. 289 (26/11/2025)
  • धाराएँ: 109, 324(4), 111 BNS
  • Explosive Substances Act की धाराएँ 3, 4, 5
  • थाना: सिटी गुरदासपुर
  • FIR नं. 130 (1/12/2025)
  • धाराएँ: 109, 111 BNS
  • Arms Act की धारा 25
  • Explosive Substances Act की धाराएँ 3, 4, 5
  • थाना: पुराना शल्ला

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!