Edited By VANSH Sharma,Updated: 08 Aug, 2025 08:44 PM

पंजाब में पंजाबी सिंगर्स की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं।
पंजाब डेस्क: पंजाब में पंजाबी सिंगर्स की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। करन औजला के “MF Gabhru” और हनी सिंह के “Millionaire” गानों पर विवाद के बाद अब मशहूर गायक आर-नेत और गुरलेज अख्तर का नया गाना “315” भी विवादों में घिर गया है।
यह गाना सिर्फ 2 हफ्ते पहले रिलीज़ हुआ था, लेकिन अब इस पर आरोप है कि इसमें गैंगस्टर कल्चर को बढ़ावा दिया गया है और हथियारों का प्रदर्शन किया गया है। गाने में खुलेआम बंदूकें दिखाई गई हैं और बोलों में 1980 मॉडल की 315 गन का ज़िक्र है। यही नहीं, वीडियो में खुद को समाजसेवी बताने वाले कलाकार भाना सिद्धू भी हथियारों के साथ नज़र आ रहे हैं।
गाना यूट्यूब पर अब तक 37 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इस मामले में जालंधर के बीजेपी पंजाब ट्रेड सेल के डिप्टी कन्वीनर अरविंद शर्मा ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को शिकायत भेजी है। उनका कहना है कि यह गाना हिंसा और अपराध को बढ़ावा देता है, जिससे युवा गलत राह पर जा सकते हैं। उन्होंने इसे समाज और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बताया है। शिकायत को एआईजी इंटेलिजेंस को भेजा गया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही साफ कर चुके हैं कि पंजाब में गैंगस्टर कल्चर किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कलाकारों से अपील की थी कि वे ऐसे गाने बनाएं जो समाज में अच्छे संदेश और सकारात्मक सोच फैलाएं। अब देखना यह होगा कि भाजपा नेता की इस शिकायत पर प्रशासन क्या कदम उठाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here