Golden Temple पहुंचे दिल्ली कमेटी के प्रधान, मीटिंग दौरान लिए गए बड़े फैसले

Edited By Sunita sarangal,Updated: 07 Aug, 2025 03:50 PM

dsgmc president harmeet singh kalka at golden temple

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब नतमस्तक होने पहुंचे।

पंजाब डैस्क : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब नतमस्तक होने पहुंचे। इस दौरान वहां उन्होंने माथा टेका और सरबत्त के भले की अरदास की। उन्होंने बताया कि वे आज 350वें शहीदी समागम को लेकर शिरोमणि कमेटी के साथ मीटिंग करने पहुंचे हैं। यह शताब्दी समारोह 23, 24 और 25 तारीख को लाल किला और चांदनी चौक में मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Punjab पर खतरे का High Alert, पोंग डैम से फिर छोड़ा गया पानी

इस मौके पर बातचीत करते हुए हरमीत सिंह कालका ने बताया कि 350वीं शताब्दी मनाने को लेकर पूरे सिख पंथ में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इन तैयारियों की शुरुआत अमृतसर में गुरु साहिब के दर्शन और नतमस्तक होकर की गई, जहां विभिन्न सम्प्रदायों, निहंग सिंह जत्थेबंदियों और गुरुद्वारा प्रबंधक संस्थाओं के साथ एक विशेष बैठक की गई।

यह बैठक नवंबर महीने में होने वाले शताब्दी समागमों की रूपरेखा बनाने और ड्यूटियां निर्धारित करने के लिए बुलाई गई थी। विशेष रूप से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आनंदपुर साहिब से दिल्ली तक नगर कीर्तन निकालने की योजना के तहत लॉजिस्टिक्स और सहयोगी जत्थेबंदियों की जिम्मेदारियां तय की जा रही हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!