Edited By Kamini,Updated: 12 Jul, 2025 01:56 PM

कनाडा में बढ़ती हिंसक घटनाओं ने पंजाबी कलाकारों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
पंजाब डेस्क : कनाडा में बढ़ती हिंसक घटनाओं ने पंजाबी कलाकारों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री में दहशत का माहौल बन गया है। कनाडा में हो रही घटनाएं कनाडा सरकार और पुलिस अधिकारियों के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गई हैं। आपको बता दें कि हाल ही में कनाडा में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के "Kap's Cafe'' पर फायरिंग की घटना हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली है।
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब कनाडा में पंजाबी कलाकार या गायक को निशाना बनाया गया है। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा और जयपाल भुल्लर जैसे गैंगस्टरों के नाम सामने आए हैं।
गिप्पी ग्रेवाल
26 नवंबर, 2023 को वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में गिप्पी ग्रेवाल की कार पर भी फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली थी। गिप्पी को
एपी ढिल्लों
1 सितंबर 2024 को वैंकूवर स्थित गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर 14 राउंड तक फायरिंग हुई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसकी जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गिरोह ने थी।
पंजाबी स्टूडियो
नवंबर 2024 में टोरंटो के पंजाबी स्टूडियो इलाके में लगभग 100 राउंड फायरिंग हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया था और 23 हथियार बरामद किए थे।
प्रेम ढिल्लों
4 फरवरी 2025 को कनाडा में प्रसिद्ध पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। इसकी जिम्मेदारी जनता खादर ने ली थी, जो जयपाल भुल्लर गिरोह से जुड़ा है और इस समय ऑस्ट्रेलिया में छिपा हुआ है। जनता खादर खालिस्तानी आतंकवादी अर्श दल्ला का भी करीबी बताया जाता है।
कपिल शर्मा
कुछ दिन पहले कपिल शर्मा के कनाडा के सरी (Surrey) शहर में स्थित नए रेस्टोरेंट-कम-कैफे (KAP's Cafe) पर फायरिंग की घटना सामने आई है। इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनैशनल (BKI) से जुड़े मोस्ट वांटेड आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने खुद ली है। अब उन्हें कनाडा छोड़ने की धमकी मिल रही है। कपिल शर्मा को कनाडा छोड़ने की धमकी सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here