Edited By Kamini,Updated: 25 Aug, 2025 07:30 PM

पंजाब में पिछले 30 घंटे से लगातार हो रही बरसात के कारण सतलुज दरिया में पानी की हो रही बढ़ोतरी के चलते आसपास रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
लुधियाना (अनिल): पंजाब में पिछले 30 घंटे से लगातार हो रही बरसात के कारण सतलुज दरिया में पानी की हो रही बढ़ोतरी के चलते आसपास रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। इसी चलते सतलुज दरिया के आसपास रहने वाले लोगों द्वारा पानी की बढ़ोतरी को देखते हुए अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
आज पंजाब केसरी द्वारा सतलुज दरिया के धूसी बांध का दौरा किया गया यहां पर सतलुज दरिया के साथ बसे गांव के लोगों ने पानी की बढ़ रही स्थिति को देखते हुए अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले 30 घंटे से लगातार बरसात होने के कारण भाखड़ा बांध से लगातार पानी को छोड़ा जा रहा है जिसके कारण सतलुज दरिया में पानी की बढ़ोतरी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और आज इसी के चलते धूसी बांध के साथ बसे गांव कासाबाद, तलवंडी कला, भोलेवाल जदीद, रजापुर, खैहरा बेट आदि गांव के लोगों में फिर से बाढ़ का डर सताने लगा है। सतलुज दरिया के समीप गांव भोलेवाल जदीद और रजापुर के रहने वाले लोगों ने बताया कि उनके ज्यादातर घर सतलुज दरिया के बांध के अंदर बने हुए हैं और पिछले कई सालों से लोग वहीं पर रहते हैं।
लोगों ने बताया कि जब भी बरसात के दिनों में सतलुज दरिया में पानी की बढ़ोतरी होने लगती है तो उनमें डर का माहौल बन जाता है क्योंकि सतलुज दरिया में अगर पानी की बढ़ोतरी होती है तो सतलुज दरिया के बांध के अंदर बैठे लोगों के घरों में पानी आ जाता है। पिछले साल भी लोगों का भारी नुकसान हुआ था लोगों ने बताया कि लगातार रविवार से हो रही बरसात के कारण उनके पशुओं का चारा जिन खेतों में लगाया हुआ है उन खेतों में पानी भर गया है। इसके कारण उनके पशुओं को चारे की कमी हो रही है। इलाके के लोगों ने बताया कि अभी तक जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनको मिलने के लिए इन गांव में अभी तक नहीं पहुंचा है।
कई लोगों ने बताया कि लगातार 30 घंटे से पढ़ रही बरसात के कारण कई लोगों के घरों की छते लीक होने लगी है जिसके कारण लोगों को भारी समस्याएं उठानी पड़ रही है लोगों ने बताया कि ज्यादातर उन्होंने अपने घरों का सामान निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा रहा है और अपने पालतू जानवरों को भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है लोगों ने बताया कि अगर सतलुज दरिया में पानी की बढ़ोतरी होती है तो कम से कम उनका सामान तो बच जाएगा
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here