Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Aug, 2025 08:27 PM

नगर निगम कमिश्नर आदित्य डैचलवाल ने सफाई के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए एक सैनेटरी सुपरवाइज़र को निलंबित कर दिया है, जबकि एक मुख्य सैनेटरी इंस्पेक्टर (CSI) और लंबरदार को सफाई की कमी के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
लुधियाना : नगर निगम कमिश्नर आदित्य डैचलवाल ने सफाई के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए एक सैनेटरी सुपरवाइज़र को निलंबित कर दिया है, जबकि एक मुख्य सैनेटरी इंस्पेक्टर (CSI) और लंबरदार को सफाई की कमी के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। दरअसल निरीक्षण के दौरान उनके संबंधित क्षेत्रों में सफाई की कमी मिलने पर संबंधित स्टाफ/अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
सैनेटरी सुपरवाइज़र विजय चौहान को चंडीगढ़ रोड पर उनके आवंटित क्षेत्रों (वीर पैलेस से फोर्टिस अस्पताल) में सफाई की कमी के कारण निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, CSI सुरेंद्र डोगरा और लंबरदार प्रमोद कुमार को डंडी स्वामी चौक (पुराना DMC अस्पताल सड़क) से सिविल सर्जन कार्यालय जाने वाली सड़क पर सफाई की कमी के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उनके संबंधित क्षेत्रों में शुक्रवार को निरीक्षण किया गया था।
नगर निगम कमिश्नर आदित्य डैचलवाल ने बताया कि स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। चूंकि ये कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाने में असफल रहे हैं, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
बता दें कि इससे पहले जुलाई महीने में भी एक सफाई कर्मचारी को नगर निगम के ज़ोन बी अंतर्गत आने वाली 100 फुट सड़क पर सफाई सुनिश्चित करने में असफल रहने के कारण निलंबित किया गया था। इस दौरान, नगर निगम कमिश्नर डैचलवाल ने वासियों से खुले में कूड़ा फेंकना बंद करने और शहर को साफ रखने में अधिकारियों का समर्थन करने की भी अपील की।