Edited By Kamini,Updated: 23 Aug, 2025 01:29 PM

शहर में आतंक बन चुके लुटेरों और पुलिस के बीच शनिवार सुबह फिल्मी अंदाज में मुठभेड़ हो गई।
बठिंडा (विजय वर्मा): शहर में आतंक बन चुके लुटेरों और पुलिस के बीच शनिवार सुबह फिल्मी अंदाज में मुठभेड़ हो गई। गोलियों की गूंज से बहमन नहर पुल का इलाका कुछ देर के लिए रणभूमि में तब्दील हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी भी दबोच लिया गया। दोनों से हथियार और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह वही दोनों लुटेरे हैं, जिन्होंने बीते दिनों थाना कोतवाली क्षेत्र में 2 महिलाओं से पर्स छीनकर सनसनी फैला दी थी। घटना के दौरान किरण बाला नामक महिला सड़क पर गिर गई थी और उसके सिर में गंभीर चोटें आई थीं। इसी वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी। शनिवार सुबह जैसे ही पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि दोनों लुटेरे बहमन नहर पुल के पास घूम रहे हैं, तुरंत एक टीम वहां पहुंच गई। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की। मोटरसाइकिल के पीछे बैठे अमनप्रीत ने अचानक पिस्तौल निकालकर पुलिस पर सीधी गोली दाग दी। गनीमत रही कि गोली किसी जवान को नहीं लगी। लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी ट्रिगर दबाया और अमनप्रीत को गोली लग गई। कुछ ही सेकंड में उसका साथी अमनदीप भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
मुठभेड़ स्थल से बरामद देसी पिस्तौल, कारतूस और मोटरसाइकिल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घायल अमनप्रीत को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जबकि दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और यह जांच भी की जाएगी कि शहर में हुई अन्य वारदातों में इनका हाथ है या नहीं। इस सनसनीखेज घटनाक्रम का पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही विस्तृत खुलासा करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here