Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Aug, 2025 05:25 PM

स्थानीय निवासी एक व्यक्ति की किस्मत आज उस समय चमकी जब रानी झांसी मार्किट स्थित लाटरी सैंटर से खरीदी लाटरी में व्यक्ति को 9 लाख रुपए का ईनाम निकला। विजेता को आज लाटरी सैंटर पर अधिकारियों ने खुद पहुंचकर कैश देते हुए सम्मानित करते हुए बधाई दी।
अबोहर (सुनील भारद्वाज): स्थानीय निवासी एक व्यक्ति की किस्मत आज उस समय चमकी जब रानी झांसी मार्किट स्थित लाटरी सैंटर से खरीदी लाटरी में व्यक्ति को 9 लाख रुपए का ईनाम निकला। विजेता को आज लाटरी सैंटर पर अधिकारियों ने खुद पहुंचकर कैश देते हुए सम्मानित करते हुए बधाई दी।
जानकारी के अनुसार स्थानीय साई विहार गली नंबर 7 निवासी राजिन्द्र ने दो दिन पहले उक्त लाटरी सैंटर से 10 रुपए वाली लाटरी की 100 टिकटें खरीदीं थी और जब उक्त लाटरी के इनाम की घोषणा हुई तो राजिन्द्र को उन लाटरी में से 9 लाख रुपए की लाटरी निकली जिससे उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। आज राजश्री लाटरी के लुधियाना व बठिंडा के इंचार्ज विरेश हिमारनी, भरत मिश्रा मनोकामना लाटरी सैंटर पर पहुंचें और लाटरी सैंटर के संचालक राघव नागपाल को बधाई दी वही मौके पर मौजूद राजेन्द्र सुथार को 9 लाख रुपए नगद भेंट करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राघव नागपाल के भाई माधव नागपाल व माता वीना नागपाल भी उपस्थित थीं।
उक्त शख्स अबोहर से भाजपा नेता और पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ का पीए बताया जा रहा है। बता दें कि सुनील जाखड़ के पीए राजिंदर कुमार उर्फ राजू, जो अबोहर हलके में सक्रिय रहते हैं, ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक लॉटरी सेंटर से राजश्री नामक कंपनी की लॉटरी खरीदी थी। जिस पर 9 लाख रुपए का इनाम निकला है। इस खुशी में रेलवे स्टेशन के पास स्थित लॉटरी सेंटर के बाहर न केवल केक काटा गया, बल्कि जमकर भांगड़ा भी डाला गया।