Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Aug, 2025 06:29 PM

पूर्व मंत्री व अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मजीठिया को अदालत से बड़ा झटका लगा है। मोहाली की स्थानीय अदालत ने सोमवार को उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दी है।
पंजाब डैस्क : पूर्व मंत्री व अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मजीठिया को अदालत से बड़ा झटका लगा है। मोहाली की स्थानीय अदालत ने सोमवार को उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दी है।
जानकारी के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति मामले में विजीलैंस ब्यूरो ने हाल ही में मजीठिया को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से ही वे नाभा जेल में बंद हैं। गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही मजीठिया की ओर से कानूनी टीम ने उनकी जमानत के लिए मोहाली कोर्ट में आवेदन दाखिल किया था। आज इस पर अहम सुनवाई हुई, लेकिन अदालत ने उन्हें किसी भी प्रकार की राहत देने से इन्कार कर दिया। अदालत के फैसले के बाद अब मजीठिया की कानूनी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उनके वकीलों ने संकेत दिए हैं कि अगला कदम पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उनकी टीम हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकती है।