Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Aug, 2025 11:03 PM

पंजाब राज्य राखी बंपर 2025 लॉटरी का रिजल्ट घोषित हो गया है। 17.20 करोड़ रुपए के इनाम और उन्हें पाने वालों की लिस्ट जारी हुई है जिसमें पहला ईनाम, जोकि 7 करोड़ रुपए का है, B 673475 नंबर का निकला है।
पंजाब डैस्क : पंजाब राज्य राखी बंपर 2025 लॉटरी का रिजल्ट घोषित हो गया है। 17.20 करोड़ रुपए के इनाम और उन्हें पाने वालों की लिस्ट जारी हुई है जिसमें पहला ईनाम, जोकि 7 करोड़ रुपए का है, B 673475 नंबर का निकला है।
बता दें कि लोगों द्वारा बड़े उत्साह के साथ इसका इंतजार किया जा रहा था। इस बार के लॉटरी रिजल्ट ने कई लोगों का जीवन बदल दिया है। पंजाब राज्य लॉटरी निदेशालय ने साल के सबसे बड़े इनामों में से एक की घोषणा की है। इससे भाग्यशाली विजेताओं को जीवन बदल देने वाली राशि मिली है। हजारों लोगों ने लॉटरी टिकट खरीदकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस ड्रॉ में करोड़ों- लाखों रुपए के इनाम दिए गए हैं। कई कैटेगरी के प्राइज दिए गए हैं।