Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Aug, 2025 08:12 PM

शहर के प्रमुख चौकों पर ट्रैफिक जाम होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते कंपनी बाग चौक से ज्यौति चौक तक ट्रैफिक बुरी तरह से जाम हो गया है।
जालंधर : शहर के प्रमुख चौकों पर ट्रैफिक जाम होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते कंपनी बाग चौक से ज्यौति चौक तक ट्रैफिक बुरी तरह से जाम हो गया है। जानकारी अनुसार किसी रैली के चलते यह जाम की स्थिति पैदा हुई है, जिसके चलते वाहन रेंगते हुए नजर आए। वहीं ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी ट्रैफिक खोलने की कोशिश में जुटे हुए हैं ताकि अपने-अपने घरों को जा रहे लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न आए।
वहीं ट्रैफिक जाम की समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। कंपनी बाग चौक से लेकर ज्योति चौक तक का इलाका वाहनों की लंबी कतारों से भर गया। इस दौरान कई जगहों पर दोपहिया और चारपहिया वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि शहर में निकाली गई एक रैली के कारण यह जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। रैली के मार्ग से गुजरने वाले प्रमुख चौराहों पर वाहनों का दबाव अचानक बढ़ गया, जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की कि ऐसे आयोजनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए जाएं, ताकि आम जनता को जाम की समस्या से दो-चार न होना पड़े।