Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Aug, 2025 09:12 PM

शहर के व्यस्ततम इलाके बस्ती नौ में उस समय हड़कंप मच गया जब फिलिप्स इंटरनैशनल नामक एक बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई।
जालंधर : शहर के व्यस्ततम इलाके बस्ती नौ में उस समय हड़कंप मच गया जब फिलिप्स इंटरनैशनल नामक एक बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिल्डिंग से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तेजी से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है।
घटना के वक्त बिल्डिंग में काम कर रहे कुछ कर्मचारी और मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है लेकिन घटना के चलते पूरे बस्ती नौ इलाके में सनसनी फैल गई। सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात भी कुछ समय के लिए बाधित हुआ। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है और संबंधित विभागों द्वारा घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है।
