Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Aug, 2025 07:50 PM

सरकार की तरफ से राज्य में युद्ध नशों के विरुद्ध अभियान के तहत बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।
जालंधर : सरकार की तरफ से राज्य में युद्ध नशों के विरुद्ध अभियान के तहत बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। नशा बेचने वालों पर हर तरफ से कार्रवाई हो रही है, जिसके कारण राज्य में ड्रग्स के कारोबार पर असर पड़ता दिख रहा है। लेकिन इसी बीच जालंधर शहर में हुक्का सर्व करने वाले बार एकदम से बढ़ गए हैं। पुलिस की परवाह किए बिना इन हुक्का बारों पर सरेआम लोगों को खासकर युवा वर्ग को हुक्का मुहैय्या करवाया जा रहा है। कुछ बीड़ी-सिगरेट बेचने वाले स्टाल, जहां हुक्का मुहैय्या करवाया जा रहा है, वहीं जालंधर के नार्थ इलाके में अवैध तौर पर हुक्का पिलाने के लिए बार खुल गए हैं।
जानकारी के अनुसार जालंधर के मकसूदां फ्लाईओवर के आसपास कुछ हुक्का बार इस समय बेहद एक्टिव हैं। खासकर फ्लाईओवर के नीचे एक हुक्का बार इन दिनों युवाओं को नशे का आदी बनाने में जुटा हुआ है। इस हुक्का बार में जहां युवाओं को हुक्का सर्व किया जाता है, वहीं पास ही स्थित निजी स्कूल के बच्चों को भी इस नशे के दलदल में फंसाया जा रहा है। इस हुक्का बार के प्रबंधक से जब इस पर सवाल पूछा गया तो उसने कहा कि वह काफी समय से यह काम कर रहा है और उसे किसी की भी परवाह नहीं है। दिलचस्प बात यह है कि यह प्रबंधक खुद भी हुक्का पीता देखा गया है। पंजाब केसरी के पास इस हुक्का बार की कुछ वीडियो भी आए हैं। हमारे जागरूक पाठकों की तरफ से भेजे गए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से कम उम्र के युवाओं को हुक्का सर्व किया जा रहा है।