Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Aug, 2025 08:45 PM

श्री राधा रानी के अनन्य भक्त और प्रसिद्ध संत श्री प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करना लाखों श्रद्धालुओं का जीवन का सपना होता है। श्री हित राधा केली कुंज आश्रम इन दिनों देश-विदेश से आने वाले भक्तों से भरा रहता है और हर कोई प्रेमानंद जी महाराज के दिव्य...
पंजाब डैस्क : अगर आप भी प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करना चाहते हैं, तो रात करीब 2:30 बजे उनके आश्रम वृंदावन के श्री राधाकेली कुंज के पास पहुंचना पड़ेगा। प्रेमानंद महाराज का आश्रम इस्कॉन मंदिर के पास परिक्रमा रोड पर भक्ति वेदनता हॉस्पिटल के ठीक सामने है। बता दें कि वृंदावन के प्रख्यात संत प्रेमानंद महाराज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया से लेकर बड़े-बड़े ऐक्टर, नेता, खिलाड़ी तक उनके दर्शन की इच्छा रखते हैं। और उनसे मिलने के लिए बड़ी हस्तियों की भी लाइन लगी रहती है। श्री राधा रानी के अनन्य भक्त और प्रसिद्ध संत श्री प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करना लाखों श्रद्धालुओं का जीवन का सपना होता है। श्री हित राधा केली कुंज आश्रम इन दिनों देश-विदेश से आने वाले भक्तों से भरा रहता है और हर कोई प्रेमानंद जी महाराज के दिव्य दर्शन पाना चाहता है। लेकिन आपको बता दें कि दर्शन की प्रक्रिया साधारण नहीं है—यह अपने आप में एक भक्ति यात्रा जैसी है। सुबह-सुबह जब मंगला आरती की घंटियां बज रही होती हैं, तभी आश्रम परिसर में टोकन लेने के लिए भक्त कतार में लग जाते हैं। सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाला टोकन वितरण अगले दिन के दर्शन के लिए होता है और हर टोकन में एक अनमोल इंतजार छुपा होता है।
इस दौरान आपको आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। और अगर आप भाग्यशाली हुए, तो आपको “एकांतिक वार्तालाप” का दुर्लभ अवसर भी मिल सकता है, जिसमें भक्त सीधे प्रेमानंद जी महाराज से अपनी जिज्ञासा और भावनाएं सांझा कर सकते हैं। आश्रम के दैनिक कार्यक्रम में सुबह 4:10 से 5:30 बजे तक सत्संग होता है, इसके बाद सुबह 8:15 से 9:15 बजे तक श्रृंगार आरती होती है, जबकि शाम 6:00 से 6:15 बजे तक संध्या आरती का आयोजन होता है, जिसमें हजारों संख्या में भक्तजन भाग लेते हैं।
वहीं यदि आप रात के समय महाराज के दर्शन करना चाहते हैं तो करीब 2.30 बजे उनके आश्रम राधाकेली कुंज के पास हुंच जाएं। और यदि आपको प्रेमानंद महाराज का सत्संग सुनना है तो इसके लिए आपको दो दिन का समय लग सकता है।