सावधान!  इन कालोनियों में भूलकर भी न लें प्लाट, वरना ...

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Aug, 2025 07:05 PM

be careful do not buy a plot in these colonies even by mistake

शहर में अवैध कालोनियों के खिलाफ ग्लाडा का बड़ा एक्शन देखने को मिला है।

लुधियाना : शहर में अवैध कालोनियों के खिलाफ ग्लाडा का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (GLADA) ने गुरुवार को गांव जसपाल बांगर, पावा, गोबिंदगढ़, साहनेवाल में पांच अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। इन स्थलों पर बनी सड़कों और अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। जब डेवलपर्स ने नोटिस देने के बावजूद अवैध निर्माण कार्य नहीं रोका, तो एक विशेष टीम ने यह कार्रवाई की, जो बिना किसी विरोध के संपन्न हुई।

मुख्य प्रशासक संदीप कुमार ने जोर देकर कहा कि इस तरह की कार्रवाई का उद्देश्य अवैध कॉलोनियों के प्रसार को शुरुआती स्तर पर ही रोकना है। उन्होंने बताया कि आगामी हफ्तों में इस अभियान को तेज करने की योजना है, ताकि सरकारी नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके और निर्दोष खरीदारों को सस्ते प्लॉट के झूठे वादों से ठगने वाले डेवलपर्स पर अंकुश लगाया जा सके।

मुख्य प्रशासक ने जनता से यह भी अपील की कि संपत्ति खरीदने से पहले उसकी वैधता की जांच जरूर करें, क्योंकि अवैध कॉलोनियों को पानी, सीवरेज या बिजली जैसी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी। स्वीकृत और नियमित कॉलोनियों की पूरी सूची, उनके अनुमोदित नक्शों के साथ, ग्लाडा की आधिकारिक वेबसाइट (www.glada.gov.in) पर उपलब्ध है, जिसका इच्छुक खरीदार लाभ उठा सकते हैं। ग्लाडा ने जिले में अवैध कॉलोनियों के डेवलपर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी सिफारिश की है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!