Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Aug, 2025 10:53 PM

पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जालंधर-अमृतसर सहित कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला कपूरथला में भी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं।
कपूरथला (महाजन) : पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जालंधर-अमृतसर सहित 5 जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला कपूरथला में भी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं।
बता दें कि इससे पहले होशियारपुर, अमृतसर, फाजिल्का, पठानकोट व जालंधर जिले के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया था, लेकिन देर रात अब कपूरथला के स्कूलों में भी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। जिसके चलते कल यानि 26 अगस्त को सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन को आशंका है कि भारी बारिश के चलते जलभराव और अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए डीसी ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए छुट्टी की घोषणा की है।