Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Aug, 2025 07:42 PM

हिमाचल प्रदेश की मणिमहेश यात्रा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब के होशियारपुर जिले के पाँच युवक इस धार्मिक यात्रा के दौरान लापता हो गए हैं।
होशियारपुर : हिमाचल प्रदेश की मणिमहेश यात्रा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब के होशियारपुर जिले के पाँच युवक इस धार्मिक यात्रा के दौरान लापता हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, ये सभी युवक होशियारपुर से मणिमहेश यात्रा के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रविवार से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
परिजनों ने बताया कि रविवार शाम तक युवकों के मोबाइल फोन चालू थे, लेकिन उसके बाद से उनके सभी फोन बंद आ रहे हैं। लगातार संपर्क न होने के कारण परिवारों की चिंता बढ़ गई है और घरों में मातम का माहौल बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार, लापता युवक होशियारपुर के अलग-अलग इलाकों से हैं और यात्रा पर जाने से पहले उन्होंने परिवारों को बताया था कि वे मणिमहेश झील के दर्शन कर जल्द ही लौट आएंगे। लेकिन अब कई दिनों से उनका कोई पता न चलने पर परिवार जन बेहद परेशान हैं। परिवारजन रो-रोकर बुरा हाल हैं और बार-बार यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर उनके बच्चे कहां गायब हो गए।