Edited By Kalash,Updated: 03 Aug, 2025 02:09 PM

इस दौरान पुलिस गार्द के जवान तथा अस्पताल में तैनात पैस्कों कम्पनी के सुरक्षा कर्मचारियों ने स्थिति को कंट्रोल किया और मौके पर थाना नंबर 4 की पुलिस पहुंची।
जालंधर (शौरी): सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में देर रात करीब 11.30 बजे भारी हंगामा हो गया जब ऑन ड्यूटी अस्पताल में तैनात एमरजेंसी मेडिकल आफिसर (महिला डॉक्टर) को एक व्यक्ति ने धक्का मार दिया और फिर हाथापाई की। इसके बाद व्यक्ति वार्ड में हंगामा करता रहा जबकि डाक्टर ने दरबाजा बंद कर जान बचाई है।
इस दौरान पुलिस गार्द के जवान तथा अस्पताल में तैनात पैस्कों कम्पनी के सुरक्षा कर्मचारियों ने स्थिति को कंट्रोल किया और मौके पर थाना नंबर 4 की पुलिस पहुंची। महिला डॉक्टर पर हमला करने के बाद अस्पताल में डॉक्टरों की पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने कुछ समय के लिए ओ.पी.डी. छोड़ कर मेडिकल आफिस के बाहर धरना दिया। इस दौरान अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
धरने में शामिल डॉक्टरों का कहना था कि सरकारी महिला डॉक्टर पर हमला नहीं होना चाहिए था। वह इस बात की वह निंदा वह करते है और आरोपी पक्ष के खिलाफ पुलिस एफ.आई.आर. दर्ज करे। घटना के बाद अस्पताल में डी.सी.पी. नरेश डोगरा पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर डाक्टरों को शांत किया।
वहीं महिला डॉक्टर पर हमला करने की वीडियो एमरजेंसी वार्ड में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई है और फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है। बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक एक महिला करीब 60 प्रतिशत झुलसी हालत में थी और उसके परिजन उसे उपचार हेतु अस्पताल लाए थे। महिला डॉक्टर ने मरीज की हालत गंभीर होने के कारण सरकारी मेडिकल कालेज अमृतसर लेकर जाने को कहा था। इस बात को लेकर परिजन भड़के उठे और मामला बिगड़ गया। वही थाना 4 की एस.एच.ओ. का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गिरी गाज : अस्पताल में पुलिस गार्द के जवान बदले
बीती देर रात घटना के बाद डॉक्टरों ने डी.सी.पी. नरेश डोगरा को शिकायत की कि अस्पताल में पुलिस जवानों को यहां से बदला जाए, क्योंकि उस दिन भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिस कारण मरीज के परिजनों ने महिला डॉक्टर पर हमला किया और हंगामा बहुत अधिक हुआ था।
डी.सी.पी ने तुरंत एक्शन लेते हुए अस्पताल पुलिस गार्द में तैनात 3 पुलिस जवानों को बदला कर दूसरे स्थान पर डयूटी लगा दी है। अब अस्पताल में ए.एस.आई अमीर चंद्र के साथ एच.सी. सुरिंद्र सिंह तथा सीनियर कांस्टेबल किरण कुमार को तैनात किया गया है। ए.एस.आई अमीर चंद्र ने कहा कि अस्पताल में किसी तरह की गुंडागदी सहन नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here