Edited By Kalash,Updated: 28 Jul, 2025 12:01 PM

सिविल अस्पताल जालंधर में रविवार देर शाम मरीजों को ऑक्सीजन प्लांट से मिलने वाली ऑक्सीजन न मिलने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया।
जालंधर (शूरी): सिविल अस्पताल जालंधर में रविवार देर शाम मरीजों को ऑक्सीजन प्लांट से मिलने वाली ऑक्सीजन न मिलने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन प्लांट में खराबी आ गई, जिस कारण ट्रॉमा वार्ड में भर्ती 3 मरीजों की मौत हो गई। इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
वहीं देर रात सिविल अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक डॉ. राज कुमार और सीनियर मेडिकल अफसर मौके पर पहुंचे। डॉ. राज कुमार का कहना था कि मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है, जो इस घटना की रिपोर्ट तैयार कर अस्पताल प्रशासन को सौंपेगी। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन प्लांट नंबर 2 के कंप्रेसर में खराबी आ गई थी, दूसरा ऑक्सीजन प्लांट बंद था, जिसे चलाया ही नहीं गया, जिसका विभाग को पता ही नहीं चल पाया और कुछ ही समय में मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई।

सूचना मिलने पर सिविल अस्पताल पहुंचे सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. विनय आनंद ने कहा कि प्लांट में कोई खराबी आ गई थी। ट्रॉमा वार्ड में सांप के काटने के कारण उपचाराधीन एक महिला, एक ड्रग ओवरडोज मरीज और एक टीबी के मरीज की मौत हो गई। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह देर रात सिविल अस्पताल पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here