अपने ही भाई को दी बेरहमी से मौ/त, सड़क पर बिखरा खून ही खून...फैली सनसनी

Edited By Kamini,Updated: 10 Dec, 2025 12:21 PM

the young man was brutally murdered

आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ताकि निक्का की हत्या को लेकर उनसे बारीकी से पूछताछ की जा सके।

जालंधर (महेश): जालंधर से सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। एक बार फिर रिश्ते तार-तार होते हुए दिखाई दिए। सगी बूआ के बेटे ने ही अपने मामा के बेटे की हत्या करवा दी। कत्ल किए गए युवक की पहचान तजिंदर सिंह उर्फ निक्का (25) पुत्र अमरीक सिंह निवासी गांव तल्हन थाना पतारा जिला जालंधर के रूप में हुई है। उसकी हत्या के मामले में थाना पतारा की पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग की गई कार (पी.बी.08 एफ. क्याऊ-4423) भी बरामद कर ली गई है जबकि मुख्य आरोपी (मृतक की बूआ का बेटा) अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

PunjabKesari

डी.एस.पी. आदमपुर राजीव कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते बताया कि 26 नवम्बर को शाम 6 बजे निक्का को रास्ते में घेरकर कार सवार 5 लोगों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और और सभी हमलावर निक्का को वारदात वाली जगह पर खून से लथपथ हालत में छोड़कर तेज रफ्तार कार लेकर मौके से फरार हो गए थे, जिसके बाद निक्का को रामा मंडी के जौहल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

इसी दौरान तजिंदर सिंह निक्का की मां बलविंदर कौर पत्नी अमरीक सिंह निवासी गांव तल्हन के बयानों पर थाना पतारा की पुलिस ने निक्का पर हमला करने वालों के खिलाफ 27 नवम्बर को अंडर सैक्शन 109, 115(2), 118(1), 3 (5) बी.एन.एस. के तहत 98 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी। 8 दिसम्बर को इलाज के दौरान निक्का की अस्पताल में मौत हो गई, जिसके बाद थाना पतारा की पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई एफ.आई.आर. नंबर-98 में रपट नंबर 21 के तहत 103(1) (हत्या की धारा) की वृद्धि कर दी गई।

डी.एस.पी. आदमपुर ने बताया कि थाना प्रभारी पतारा द्वारा साथी कर्मचारियों की मदद से पकड़े गए आरोपियों की पहचान परजिंदर सिंह उर्फ पिंदू पुत्र हरजाप सिंह निवासी पत्ती भट्टी बिलगा थाना बिलगा, जसकरण सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी गांव संघे खालसा थाना नूरमहल, मनप्रीत सिंह उर्फ मोहित पुत्र मलकीत राम निवासी गांव नत्ता थाना नूरमहल तथा जिंदर उर्फ लाडी पुत्र हंस राज निवासी गांव संघे खालसा जिला जालंधर के रूप में हुई है जबकि निक्का की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ भुल्लर पुत्र तारा सिंह निवासी गांव रामेवाल थाना बिलगा की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।

डी.एस.पी. राजीव कुमार ने बताया कि मृतक तजिंदर सिंह निक्का का बुधवार को सुबह सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और उसके बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ताकि निक्का की हत्या को लेकर उनसे बारीकी से पूछताछ की जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!